राहुल गांधी शहडोल के बाण गंगा मैदान में आज जनसभा तय होगी  लोकसभा  चुनाव की दशा और दिशा
कांग्रेस से ज्यादा भाजपाइयों की रहेगी नजर

अनूपपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी सोमवार को 3ः00 शहडोल के बाण गंगा के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिलहाल कांग्रेस राहुल गांधी के इस जनसभा को अपने चुनावी अभियान के लिए किसी वरदान से काम नहीं मान रही है यही कारण है कि कांग्रेस प्रत्याशी सहित शहडोल संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं। फिलहाल कांग्रेसी सूत्रों की माने तो राहुल गांधी की रैली में 25 से 30 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जनसभा में लाने की तैयारी में जुटा है। फिलहाल अभी कांग्रेस प्रत्याशी का लोकसभा चुनाव में प्रचार का दम आम जनता में नहीं दिख रहा है और राजनीतिक विश्लेषण को का मानना है कि राहुल गांधी की जनसभा के साथ ही कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत होगी। अब यह राहुल गांधी की चुनावी जनसभा कितना सफल होती है या कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नेताओं में कितना उत्साह भरती है इसका आकलन तो जनसभा के बाद ही हो सकता है लेकिन फिलहाल राहुल की रैली को लेकर भाजपाई भी अपनी पहली नजर जमाए हुए हैं। शहडोल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल मार्को जिला अध्यक्ष शहडोल सुभाष गुप्ता, जिला अध्यक्ष अनूपपुर रमेश सिंह, शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल अनूपपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र नाथ सिंह, आचार्य लक्ष्मण दास बाल योगी, जिला पंचायत सदस्य रिंकू राम जी मिश्रा, अशोक त्रिपाठी, मयंक त्रिपाठी राकेश शुक्ला  जैसे कांग्रेसी नेताओं ने शहडोल संसदीय क्षेत्र की जनता से राहुल गांधी की जनसभा को सफल बनाने की अपील की है।